India skipper Virat Kohli entered into war of words with South Africa pacer Kagiso Rabada on the second day of the second Test match. Rabada constantly tried to provoke the Indian skipper by using some volatile words in an attempt to break his concentration and put India on the back foot.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली और रबाड़ा के बिच लगातार कहा सुनी चलती रही | टेस्ट मैच में विराट कोहली ने खूंटा गाड़ कर बल्लेबाज़ी की और उनकी एकाग्रता को भंग करने के लिए रबाड़ा ने उनको कई बार छेडा जिसका जवाब विराट ने बल्ले से और जुबान से भी दिया | अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाये जिसके जवाब में टीम इंडिया ने खराब शुरुवात की थी |